खुसरूपुर: हरदास बीघा गांव में भटकी यू पी की महिला, अजय सरपंच के प्रयास से मिली परिजनों को
भटक कर हरदास बीघा गांव पहुंची यू पी की महिला अजय सरपंच के प्रयास से परिजन को मिल गई है। तीन दिन पूर्व महिला हरदास बीघा गांव में भटकते हुए मिली थी। अजय सरपंच ने खुसरूपुर पुलिस को सूचना देने के उपरांत मान सम्मान के साथ अपने घर पर ही परिवार के साथ रख लिया। अजय सरपंच ने महिला से नाम पता पूछने के बाद महिला कुसुम देवी के परिजनों से बात कर बुलाकर उसे सौंप दिया है।