चक हिरासिंह वाला के पास शुक्रवार देर शाम 8 बजे एक बाईक चालक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। दुर्घटना निराश्रित पशु के आने से ही। सूचना मिलते हुए धन धन श्री गुरु रामदास सेवा समिति सेवादार वहां गए। एंबुलेंस में डालकर अस्पताल तक पहुंचाया। राज किंगरा ने बताया कि उसको प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ रैफर किया गया है।