रसूलाबाद: दया गांव के समीप रजवाहे में अज्ञात युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
रसूलाबाद क्षेत्र के दया गांव के समीप रजवाहे में एक अज्ञात युवक का शव पानी में उतराता मिला। शव देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को रजवाहे से बाहर निकलवाया और शिनाख्त कराने का प्रयास शुरू किया।फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है।पुलिस ने पंचनामा भरकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।