बेंगाबाद: झंडा मैदान विवाह भवन में भव्य आध्यात्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम और डांडिया का आयोजन, भारत माता का पूजन भी हुआ
झंडा मैदान के समीप विवाह भवन में मंगलवार को 4 बजे से भव्य आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम और डांडिया का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत माता पूजन किया गया। साथ ही 251 महिलाओं द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसमें महिलाओं ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में भाग लेकर भारतीय संस्कृति की गरिमा को जीवंत किया।