मीरगंज: शाही धान की फसल में सिंचाई कर रही महिला की सर्पदंश से हुई मौत
शाही क्षेत्र में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब सब्जीपुर खाता में धान की फसल में इंजन से सिंचाई करते वक्त महिला को जहरीले कीड़े ने काट दिया फिलहाल उसकी मौत हो गई महिला राम प्यारी 52 वर्षीय सोमवार को 4:00 बजे अपने पति श्याम चरण के संग खेत पर धान की फसल में पानी लगाने गई थी