रहुई: भदवां गांव में मारपीट, एक व्यक्ति जख्मी
Rahui, Nalanda | Nov 20, 2025 रहुई थाना क्षेत्र के भदवां गांव में गुरुवार को दोपहर 2 बजे बालू गिराने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गया। मारपीट के क्रम में एक व्यक्ति को दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीटकर जख्मी कर दिया। ज़ख्मी की पहचान भदवाँ गांव निवासी सत्येंद्र कुमार के रूप में हुई है। घायल को परिजनों ने ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रर्हुइ में भर्ती कराया जहां इलाज किया गया।