जतारा: दिगौड़ा: शराबी ने युवक को धक्का दिया, तो दो भाइयों ने पीटा, पुलिस ने मामला दर्ज किया
दिगौड़ा मैं शराब के नशे में एक युवक को शराबी ने धक्का दे दिया जिसके बाद युवक और उसके भाई ने मिलकर शराबी की लाठी डंडों से पिटाई कर दी पुलिस ने दो पर केस दर्ज किया है।आकाश अहिरवार शराब के नशे में जा रहा था।आनंद को आकाश में धक्का दिया जिसके बाद आनंद और उसके भाई ने आकाश की पिटाई कर दी।