देहरादून: यूकाडा के सीईओ आशीष चौहान ने कहा- केदारनाथ हेलिकॉप्टर सेवा के लिए सभी तैयारी पूरी, डीजीसीए की अनुमति का इंतजार
यूकाडा के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि तीन माह के बाद केदारनाथ धाम के लिए जल्द हेली सेवा शुरू होने जा रही है। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण यानि की (यूकाडा) ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हेली सेवा संचालन शुरू करने से पहले डीजीसीए की टीम उत्तराखंड में पहुंची है। और डीजीसीए की अनुमति के बाद ही सेवा का संचालन शुरू किया जाएगा।