नूरपुर: माँ नागनी माता मंदिर की अद्भुत महत्ता, हर जहरीले जीव के काटे का जहर शक्कर और जल से उतरता है माँ के द्वार
Nurpur, Kangra | Sep 15, 2025 नूरपूर के प्रसिद्ध प्राचीन नागनी माता मन्दिर में श्रावण मास से शुरू हुए मेलों का समापन हो गया है।हर साल नागनी माता के 9 मेले होते हैं जिसमें इन 2 महीनों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार मे पहुंचते है।स्थानीय लोगों ने सोमवार 4 बजे बताया कि इस मन्दिर की मान्यता यह है कि माता रानी के दर पर शक्कर(मिट्टी) और पवित्र जल से सांप आदि का जहर उतर जाता है