सिकंदराराऊ: हसायन नगर पंचायत की गलती से किसान की 11 बीघा धान की फसल जलमग्न, लगभग ₹3 लाख का हुआ नुकसान
किसान वीरपाल सिंह अहीर ने 11 बीघा में इफ़को का धान सीड्स कर रखा था, जो इफ़को को वापस जाना था। थान सीडस की यह फसल बिल्कुल पककर तैयार खड़ी थी। रातों-रात नगर पंचायत की गलती से जल भराव का पूरा पानी किसान के धान सीड्स की फसल में चला गया जिससे फसल पूरी जलमग्न हो गई और किसान का लगभग 3 लाख रुपये का नुकसान हो गया।