कुम्हेर: कुम्हेर कस्बे में विद्युत पोल मरम्मत के दौरान लगभग पूरे दिन रही जाम जैसी स्थिति, वाहन चालक रहे परेशान
कुम्हेर क़स्बे में आज रविवार को भी विद्युत पोलों की मरम्मत के दौरान जाम जैसी स्थिति रही, विवाह शादी का सालक होने के कारण बालों की संख्या भारी तादाद में थी जिससे लंबा जाम लग गया और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, जाम में एंबुलेंस की फसी देखी गई, कुम्हेर कस्बे के लोगों ने कुम्हेर में बाईपास शीघ्र बनवाने की मांग की, जाम से निजात मिल सके