लाडपुरा: गुमानपुरा दायी मुख्य नहर में युवक ने आत्महत्या के इरादे से कूदा, निगम गोताखोरों ने दूसरी बार किया रेस्क्यू
Ladpura, Kota | Sep 15, 2025 शहर के गुमानपुरा इलाके के दायी मुख्य नहर में सोमवार रात्रि 9 बजे करीबन एक युवक आत्महत्या के इरादे से कूद गया पता चलने पर नगर निगम गोताखोर टीम ने मौके पर पहुँच कर उसे जिंदा बाहर निकाल लिया। निगम गोताखोर विष्णु श्रंगी ने बताया कि युवक ओमप्रकाश रामपुरा का रहने वाला है जो कि दायी मुख्य नहर में कूद गया। जिसको सूचना पर पहुँची रेस्कयू टीम ने 45 मिनट की मशक्कत के बा