डलहौज़ी: बनीखेत के समीप विशालकाय पेड़ गिरने से चम्बा-पठानकोट एनएच हुआ बंद
चम्बा- पठानकोट एनएच पर बनीखेत के समीप एक विशालकाय पेड़ सड़क पर आ गिरा है, जिसके कारण मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया है। हालांकि छोटे वाहन वाया पदर होकर आवाजाही कर रहे हैं, लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो गई है। सूचना मिलते ही एनएच मंडल चम्बा की टीम मौके की ओर रवाना हो गई है। जल्द ही पेड़ को काटकर यातायात सुचारू कर दिया जाएगा।