गुराबंदा: गुड़ाबांदा में सीआरपी ड्राइव डिब्रीफिंग मीटिंग हुई सम्पन्न
गुड़ाबांदा प्रखंड के जेएसएलपीएस कार्यालय में शुक्रवार को सीआरपी ड्राइव टीम डिब्रीफिंग मीटिंग आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता शुभोकांत नायक ने की. इस अवसर पर बीडीओ डांगुर कोड़ाह, गुरुप्रीत सिंह, कुलदीप रजक और बीपीएम रामकृष्ण महतो भी उपस्थित थे.