डुमरांव: डुमरांव नगर परिषद के पुराना भोजपुर में 6 माह में ही पीसीसी सड़क जर्जर, निर्माण पर उठे सवाल, जांच का आश्वासन
Dumraon, Buxar | Nov 25, 2025 डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 अंतर्गत पुराना भोजपुर में एनएच-922 मिशन स्कूल के समीप से आहारा मार्ग की ओर जाने वाली पीसीसी सड़क कुछ ही महीनों में जर्जर हो गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क निर्माण को अभी छह माह भी पूरे नहीं हुए हैं, फिर भी जगह-जगह दरारें आ गई हैं।