बड़ौद: ग्राम बरगडी में गो नवरात्रि महामहोत्सव का भव्य कलश शोभायात्रा से शुभारंभ, श्री कृष्ण योगेश्वर गोशाला में आयोजन
आज बुधवार दोपहर 3 बजे मिली जानकारी के मुताबिक बडौद तहसील अंतर्गत आने वाली श्री कृष्ण योगेश्वर गोशाला ग्राम बरगडी में 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित गो नवरात्रि महामहोत्सव का शुभारंभ हुआ ग्राम बनोठी स्थित श्री गुप्तेश्वर महादेव मन्दिर से भव्य कलश शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो श्री कृष्ण योगेश्वर गोशाला ग्राम बरगडी पहुंचकर संपन्न हुई। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश