अमेठी: विशेषरगंज मार्ग पर स्वर्णकार से लाखों की लूट की वारदात, पुलिस और एसओजी जांच में जुटी
Amethi, Amethi | Nov 19, 2025 स्वर्णकार से हुई लाखों की लूट, पुलिस जांच में जुटी थाना संग्रामपुर क्षेत्र में मंगलवार शाम लगभग 6 बजे अमेठी-किठावर मार्ग पर विशेषरगंज और जिरहा के पास एक स्वर्णकार से लाखों के आभूषण की लूट हो गई। घटना सीमेंट-मोरंग की दुकान के नजदीक उस समय हुई जब स्वर्णकार जय प्रकाश सोनी पुत्र रामेश्वर प्रसाद सोनी निवासी बड़गांव अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। पीड़ित जय प्र