निवाड़ी: निवाड़ी में संभागीय सालेय खेल प्रतियोगिता: निवाड़ी जिले की बालिकाओं ने टीकमगढ़ को हराया
Niwari, Niwari | Sep 15, 2025 निवाड़ी की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्टेडियम में तीन दिवसीय संभागीय सालेय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज पहले दिन 17 वर्षीय बालिका वर्ग के वॉलीबॉल में निवाड़ी ने टीकमगढ़ को हराया तो वही खो-खो प्रतियोगिता में 17 वर्षीय बालिका वर्ग के लीग मैच के दौरान निवाड़ी ने टीकमगढ़ को शिकायत दी है वहीं आयोजन के दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे।