शिवसागर: शिवसागर प्रखंड के मझुई गाँव के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह बने स्टेट ट्रांसफार्मेशन कमीशन के सीईओ
शिवसागर प्रखंड क़े मझुई गाँव क़े रहने वाले 1988 बैच क़े आईएएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार की सुबह 9 बजे क़े करीब स्टेट ट्रांसफार्मेश कमीशन क़े सीईओ बनाया गया है। बताते चले की मनोज कुमार सिंह को सीईओ बनने उनके गाँव सहित पुरे क्षेत्र में काफ़ी खुशी का माहौल है।