बहराइच: सेमरी मलमाला में धतूरा खाने से दो मासूमों की तबीयत बिगड़ी, फल समझकर खाया जहरीला बीज, इलाज जारी
जिले के सेमरी मलमाला गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो मासूम बच्चों ने अनजाने में जहरीला फल धतूरा खा लिया। बच्चों की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने बताया कि बच्चों ने जंगली झाड़ी में लगे धतूरे को कोई फल या अमरूद समझकर खा लिया था। हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए बहराइच अस्पताल लेकर आए। जहां इलाज जारी हैं।