सफीपुर: आसीवन थाना क्षेत्र के ऐनी खुर्द गांव में भागवत कथा के दौरान जनरेटर से लगा करंट, देवरानी-जेठानी गंभीर रूप से झुलसीं
Safipur, Unnao | Sep 29, 2025 सफीपुर के आसीवन थाना क्षेत्र के ऐनी खुर्द गांव में भागवत कथा कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बीते रविवार देर रात करीब 11 बजे घर पर लगाए गए जनरेटर से निकले करंट की चपेट में देवरानी-जेठानी झुलस गईं। मीरा चौरसिया (32) पत्नी विनोद और आरती (34) पत्नी अनिल तार पर गीले कपड़े फैला रही थीं, तभी करंट लग गया। दोनों को गंभीर हालत में मियागंज सीएचसी ले जाया गया, जह