शिकोहाबाद: सियारमऊ गांव के पास आवारा गौवंश से टकराई बाइक, एक की मौत और दो घायल, SP ग्रामीण अनुज चौधरी मौके पर पहुंचे
थाना नसीरपुर क्षेत्र में बटेश्वर रोड, गांव सियारमऊ के पास एक बाइक आवारा गाय से टकरा गई, जिसके कारण बाइक सवार भोले निबासी रहना की पुलिया थाना उत्तर फ़िरोज़ाबाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रियांशु औऱ सचिन कुररी कूपा लाइनपार लोग घायल हो गए। घायलों को हॉस्पिटल भेजा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।