नावां: नावां में हजरत मुस्ताक अली शाह पीर बाबा का उर्स, दरगाह पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मांगी अमन-चैन की दुआ
Nawa, Nagaur | Nov 21, 2025 नावां शहर में हज़रत मुस्ताक़ अली शाह पीर बाबा की दरगाह पर शुक्रवार को वार्षिक एकदिवसीय उर्स का आयोजन किया गया। लाल बहादुर खेल स्टेडियम के पास स्थित इस दरगाह पर नावां शहर और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। जायरीनों ने मजार शरीफ पर फूल और चादर पेश की। इस दौरान उन्होंने शहर और देश में अमन-चैन के लिए दुआएं मांगीं।