गुना नगर: सदर बाजार में पंसारी की दुकान पर जीएसटी विभाग का छापा, दस्तावेजों की जांच जारी
गुना में सदर बाजार में 16 सितंबर दोपहर को जीएसटी विभाग की टीम पहुंची। जगन्नाथ गोपीलाल पंसारी की दुकान गोदाम एवं संस्थान पर छापामार कार्यवाही की गई। जीएसटी विभाग के बड़ी संख्या में महिला पुरुष अधिकारी कर्मचारियों ने तीन स्थानों पर रिकॉर्ड खंगाला। जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर विजय सिंह नगर ने बताया, कई जिलों में कार्यवाही जारी है। डिटेल में समय लगेगा।