हरिद्वार: बहादराबाद स्थित बैरियर नंबर 6 के पास नाले से उठने वाले धुएं से लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी, वीडियो हो रहा वायरल
हरिद्वार के बहादराबाद स्थित बैरियर नंबर 6 के पास एक नाले से अचानक धुआं उठने लगा। धुंआ इतना भयंकर था कि एक पल तो लोगों को कुछ समझ नहीं आया। फिर जब देखा तो नाले में जमा कूड़े में आग लगी पड़ी है। मंगलवार शाम को आवाजाही करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों का आरोप है कि आसपास के फैक्ट्रियों से निकलने कूड़े करकट से जहरीला धुआं निकलता है।