बैरसिया: भोपाल: मछली मामले पर बवाल, मंत्री कृष्णा गौर ने AI फोटो पर जताई कड़ी आपत्ति
Berasia, Bhopal | Sep 20, 2025 भोपाल में मछली मामले में नेताओं की फोटो आरोपियों के साथ होने पर प्रदेश मंत्री कृष्णा गौर ने कहा– AI के जरिए तस्वीर का गलत उपयोग किया गया, मैं इसकी घोर निंदा करती हूं और शिकायत पुलिस से कर दी है। आपको बता दें कि शनिवार शाम करीब 5 बजे मछली मामले में नेताओं की फोटो आरोपियों के साथ वायरल होने पर प्रदेश की मंत्री कृष्णा गौर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।