9 जनवरी शाम साढ़े 6 बजे ASP IPS आकाश श्री श्रीमाल से मिली जानकारी अनुसार कांकेर में आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2023-24 के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया है। आरक्षक सीधी भर्ती 2023-24 के तहत जिले में कुल 133 पदों पर भर्ती ली गई थी, जिसमें 125 आरक्षक (जीडी), 04 आरक्षक (चालक), 03 आरक्षक (डीआर) और 01 आरक्षक (ट्रेड) के पदों पर उम्मीदव