बिरनी: खरखरी में टोटो पलटने से चालक समेत तीन घायल, दो को किया रेफर
Birni, Giridih | Sep 14, 2025 खरखरी में टोटो पलटा चालक समेत तीन घायल, दो रेफर बिरनी: बिरनी की खरखरी के पास टोटो पलट गई। टोटो में तीन घायल हो गए। घायल भरकट्टा ओपी क्षेत्र के टोटो चालक अजहरुद्दीन अंसारी, शाखाबारा के खैरा खातुन व नुसरत खातुन गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने एम्बुलेंससे सभी घायलों को बिरनी सीएचसी में भर्ती कराया। डॉ नौशाद आलम ने इलाज किया। अजहरुद्दीन अंसारी, व मह