टिब्बी: टिब्बी में लकड़ी तस्करों के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, लगभग 325 क्विंटल लकड़ी, एक ट्रक और चार पिकअप जब्त
मसीतां वाली हैड रेंज क्षेत्रीय वन अधिकारी ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए लकड़ी तस्करी करते हुए पांच वाहन सीज कर लगभग 325 क्विंटल लकड़ी जब्त की है । क्षेत्रीय वन अधिकारी अनूप कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार अल सुबह 3 बजे से 7 बजे के मध्य उप वन संरक्षक सुरेश कुमार आबुसरीया व सहायक वन संरक्षक सुनील कुमार खीचड़ के निर्देश पर यह कार्रवाई की है।