रैपुरा: ग्राम खर्रा में सड़क सुविधा के अभाव से ग्रामीण परेशान
Raipura, Panna | Nov 1, 2025 परासी पंचायत के ग्राम खर्रा से ग्रामीणों ने आज शनिवार शाम 5 बजे वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि खर्रा में आज भी सड़क सुविधा का अभाव है। गांव की मुख्य सड़क कच्ची और जर्जर होने से ग्रामीणों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। बरसात में गलियां कीचड़ से भर जाती हैं, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को चलना तक मुश्किल हो जाता है।