रूप चतुर्दशी पर टोडाभीम बालघाट बाजार में उमड़ी भीड़, जमकर हुई खरीदारी
Todabhim, Sawai Madhopur | Oct 19, 2025
टोडाभीम व बालघाट कस्बे के बाजारो में रविवार रूप चतुर्दशी पर जमकर महिला पुरुषों के द्वारा गृह सज्जा के साथ समान पटाखे फूल झड़ी सहित मिठाई वगैरह की खरीदारी करने से बाजार गुलजार नजर आया साथ ही दुकानदार है पूरे दिन सुबह 10:00 बजे से सांय 6:00 बजे तक चेहरे खुशी रहे जमकर खरीदारी महिला पुरुषों के द्वारा की गई है