लवाण उपखंड क्षेत्र की मांडेडा सुनारपुरा ग्राम पंचायत निवासी युवक प्रभुदयाल मीणा की जयपुर की एक फैक्ट्री में कार्य के दौरान मौत हो गई। जिसकी सूचना पर गांव से दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचकर घटना के प्रति रोष जताते हुए प्रदर्शन किया। मौत की घटना के बाद फैक्ट्री मालिक फरार हो गया। वहीं ग्रामीणों का एक दल कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीना से भी मिला है।