पूरनपुर: ब्लॉक परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत कर्मचारियों को बीडीओ ने दिलाई शपथ
पूरनपुर ब्लॉक परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत खंड विकास अधिकारी ने की, जिसमें ब्लॉक परिसर के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने सभी को स्वच्छता बनाए रखने और इसे जन-जन तक पहुँचाने की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के समय सभी कर्मचारियों ने यह संकल्प लिया।