बलिया: बलिया नगर पालिका परिषद की बैठक विवादों के बीच संपन्न, कई मुद्दों पर सभासदों ने जताई असहमति
Ballia, Ballia | Sep 20, 2025 बलिया नगर पालिका परिषद की शनिवार की दोपहर 1 बजे हुई बैठक विवादों के बीच संपन्न हुई। बैठक में सभासदों ने कार्यपालक अधिकारी और चेयरमैन से कई मुद्दों पर असहमति जताई। चेयरमैन संत कुमार उर्फ मिठईलाल ने केवल ददरी मेले और स्वकर पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस बार मेला नगर पालिका पूर्ण रूप से आयोजित करेगी। प्रशासन का सहयोग भी लिया जाएगा। मेला 21 या 26 दिन का होगा।