बांधवगढ़: उमरिया कछरवार चौक के पास ट्रक ने किसान को कुचला, अस्पताल में हुई मौत
उमरिया जिला मुख्यालय से महज 5 किमी दूर कटनी शहडोल नेशनल हाइवे 43 पर बाईक सवार को ट्रक ने कुचला जिला अस्पताल मे इलाज के दौरान मौत हो गयी है।बता दे की ग्राम धौरखोह सलैया निवासी किसान मनीलाल राय पिता स्व.नन्नू लाल उम्र करीब 48 वर्ष सलैया गाँव से बाइक से धान विक्रय हेतु उमरिया पंजीयन कराने आ रहा था तभी उमरिया की ओर से तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कुचला