सुजानगढ़: बीदासर में फूड पॉइजनिंग से आठ बच्चे हुए बीमार
सुजानगढ़। निकटवर्ती कस्बे बीदासर के पास स्थित एक ढ़ाणी में काश्तकारी कर रहे एक परिवार के आठ बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये। जानकारी के अनुसार लाछड़सर निवासी दो भाई अपने परिवार के साथ बीदासर के पास स्थित एक ढ़ाणी काश्तकारी का काम कर रहे हैं।