बलिया: बेल्थरारोड में शुक्रवार रात एक दुकानदार पर घात लगाकर जानलेवा हमला किए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। बाइक से घर लौट रहे व्यापारी अशोक जायसवाल पर बिठुआं नहर के पास लोहे की रॉड व लात-घूसों से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावर उन्हें मरा समझकर फरार हो गए। करीब आधे घंटे बाद राहगीरों की मदद से उन्हें सीएचसी सीयर ले जाया गया।