मंझनपुर: करारी इलाके में घर में घुसकर महिला और परिजनों की पिटाई, नाबालिग बेटी से छेड़खानी का आरोप, एसपी से की गई शिकायत
कौशाम्बी जिले के करारी थाना क्षेत्र में दबंगों पर एक परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित महिला का कहना है कि कुछ दबंग उसके घर पर चढ़ आए और उसके साथ-साथ परिजनों को बुरी तरह पीटा। आरोप है कि इस दौरान उसकी नाबालिग बेटी से दबंगों ने छेड़खानी भी की। महिला ने बताया कि घटना के बाद वह करारी थाने गई और शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।