सामरी कुसमी: रिश्ते में भतीजे ने पहले हड़ीया शराब पिया, फिर चाची को बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार
सामरी कुसमी : पीड़िता महिला थाने में आकर आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि गांव का ही रिश्ते में भतीजा लगने वाला आरोपी करमा पर्व के दूसरे दिन घर पर आया हुआ था वह पहले से नशे में था और हड़ीया शराब मांगा इसके बाद पीड़िता ने हड़ीया शराब उसको दिया जिससे वह और नशे में हो गया और वहीं पर सो गया, रात के तकरीबन 12 बजे उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया!