जसवंतनगर: जलनिकासी न होने से दुर्गापुरा की सड़कें बनीं तालाब, नाराज ग्रामीणों ने खुद संभाली सफाई व्यवस्था
दुर्गापुरा में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण सड़कों पर जलभराव की गंभीर समस्या है।, इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल, जिला प्रशासन और ब्लॉक प्रशासन से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। नाराज ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और फिर महिला-पुरुषों ने मिलकर स्वयं ही सड़कों की सफाई की।