कवर्धा: <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/> कवर्धा शहर की जीवन दायिनी सकरी नदी का अस्तित्व खतरे पर, गर्मी के दिनों में निस्तारी के लिए नहीं व्यवस्था
कवर्धा शहर की जीवनदायिनी कहे जाने वाली सकरी नदी का अस्तित्व अब खतरे मे नजर आ रही है। गर्मी के दिनों मे आम निस्तारी के लिये पानी की व्यवस्था नहीं है। नदी में पानी कम नालियों के गंदे पानी गंदगी अटा पड़ा है।लेकिन जिला प्रशासन सकरी नदी को बचाने के लिये कोई ठोस कार्ययोजना बनाने मे नाकाम साबित हो रहा है।