निवाड़ी: निवाड़ी पुलिस चौकी के पास आरटीओ ने 40 वाहनों की जाँच की, ₹25 हजार का शमन शुल्क वसूला
Niwari, Niwari | Sep 24, 2025 जिले में परिवहन आयुक्त के निर्देश अनुसार सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 24 सितंबर 2025 को शाम करीब 5 बजे निवाड़ी तिगेला पुलिस चौकी के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें परिवहन अधिकारी राजेंद्र सोनी की मौजूदगी में 40 छोटे बड़े वाहन चेक किए गए जिसमें बिना परमिट बस, बिना बीमा 1 चालान , बिना नंबर प्लेट के एक चालान काटा।