घटना निवाई थाना क्षेत्र के मौजा की ढाणी जयसिंहपुरा की कृषि कार्य करने के दौरान कुएं पर इंजन चला रहे 38 वर्षीय युवक का पैर फिसल ने कुंए में गिर गया।आसपास के खेतों में क्रषी कार्य कर रहे लोगों में हड़कंप सा मच गया तुरंत कुंए पर पहुंचे युवक को कुंए से बाहर निकाला। ग्रामीणों की सूचना पर 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने म्रत घोषित कर दिय