लाडपुरा: जनसमस्या कॉलोनी में मगरमच्छों का आतंक, विभाग नदारद
Ladpura, Kota | Sep 17, 2025 वर्धमान नगर कुन्हाड़ी में मगरमच्छ का आतंक, लोगों में दहशत का माहौल कोटा। शहर के कुन्हाड़ी क्षेत्र स्थित वर्धमान नगर बालिता रोड पर पिछले तीन-चार दिनों से मगरमच्छ की मौजूदगी से कॉलोनीवासियों में भारी दहशत फैल गई है। करीब 4.5 फीट लंबा मगरमच्छ लगातार कॉलोनी के खाली पड़े प्लॉटों और पानी से भरे क्षेत्रों में घूमता नजर आ रहा है।