शाजापुर: शाजापुर में हाईवे पर कंटेनर ने 6 गायों को रौंदा, सभी की मौत, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम, सैकड़ों वाहन फंसे
शाजापुर - शाजापुर तेज रफ्तार कंटेनर ने हाईवे पर बैठी 6 गायों को रौंद दिया। इस हादसे में सभी गायों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार रात 8 बजे ग्राम सनकोटा के पास हुआ है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। इससे हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यातायात पूरी तरह से ठप हो गया।