आमेट: खाकरमाला में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में दो भाइयों की वर्षों पुरानी समस्या का हुआ हल
Amet, Rajsamand | Sep 19, 2025 खाकरमाला में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में दो भाइयों की वर्षों पुरानी समस्या हुई हल: प्रशासन की पहल से चेहरे पर लौटी मुस्कान। राजसमंद के ननाणा गाँव में रहने वाले धर्मसिंह और प्रेमसिंह की. इनके पिता के निधन के बाद इन्होंने आपसी सहमति से तो अपनी ज़मीन का बँटवारा कर लिया था, लेकिन सरकारी कागज़ात में यह दर्ज नहीं हो पाया था. इस वजह से उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ।