सराहन: पाट बंगला में एक ट्रक दीवार से टकराया, बड़ा हादसा टला; यातायात व्यवस्था भी हुई प्रभावित
Sarahan, Shimla | May 26, 2025 पाट बंगला में एक ट्रक के दिवाल से टकराने का मामला सामने आया है। गनिमत रही की इसमें किसी भी प्रकार का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। यह मामला आज सोमवार को पेश आया इस दौरान यहां पर यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई।