डीह थाना क्षेत्र के सूर्यबक्श का पुरवा मजरे बेतौरा गांव में दबंगों ने कार में की तोड़फोड़।17:12:2025 को 12:30 दोपहर के करीब सूर्यबक्श का पुरवा मजरे बेतौरा गांव में दबंगों ने कार में की तोड़फोड़, पीड़ित रोहित यादव के घर पर मांगलिक कार्यक्रम था। पीड़ित ने जब देखा उसका चार पहिया वाहन पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।