लक्सर: लक्सर में गंगा नदी खतरे के निशान पर, कलसिया व डुमनपुरी गांव में बाढ़ का खतरा, प्रशासन ने अलर्ट रहने के दिए निर्देश
लक्सर क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते गंगा नंदी फिर उफान पर आगई है --लक्सर व खानपुर क्षेत्रो के किसानों की हजारो हेक्टेयर फसले जलमग्न हो गई है --साथ ही दोनों इलालको के के करीब 30 गाव पर बढ़ पर खतरा मंडराने लगा है - प्रशासन ने गंगा और सोलानी से सटे गांवों में अलर्ट जारी किया है सुबह से ही गंगा नदी खतरे के निशान पर बह रही है