बांसवाड़ा: शहर आंबावाड़ी क्षेत्र समेत 5 वार्डों में पानी की सप्लाई सुचारू नहीं होने पर स्थानीय लोग पहुंचे जलदाय विभाग
राजस्थान जल एवं सिवरेज निगम बांसवाड़ा द्वारा गरीब जनता को पिने के पानी का बिल हज़ारों रूपए कि राशि में दिया गया है और इनके नियम से ही हर माह बिल दिया जाना लेकिन इन्होने हर माह बिल नहीं दिया और ज़ब दिया तो बहुत ज्यादा दिया और जब इस विभाग ने नए कनेक्शन किए तब 24 घंटे पानी दिया जाएगा और इतना प्रेशर से दिया आएगा ।